IPL Auction 2024: पैट कमिंस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा
IPL 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी में इतिहास रच गया. इससे पहले हुईं सभी नीलामी के रिकॉर्ड टूट गए. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई गई.
Pat Cummins: आईपीएल 2024 की नीलामी में इतिहास रच गया. इससे पहले हुईं सभी नीलामी के रिकॉर्ड टूट गए. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई गई. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. कमिंस ने सैम कर्रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो इससे पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.
कमिंस के लिए सनराइडर्ज हैदराबाद के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बोली लगाई. लेकिन आखिर में जीत सनराइजर्स हैदराबाद की हुई, जिन्होंने आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का रिकॉर्ड बनाया. हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड में पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई को खिताब जितवाया था. कमिंस की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये की थी. उन पर पहली बोली चेन्नई की टीम ने लगाई थी, लेकिन 7.60 करोड़ की बोली के बाद चेन्नई की टीम बाहर हो गई थी.
शार्दुल और रचिन को चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया अपना हिस्सा
शार्दुल ठाकुर और रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया है. शार्दुल इससे पहले 2023 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. अब ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें 4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. शार्दुल की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये की थी. चेन्नई ने उन्हें बेस प्राइज़ से 2 गुना ज़्यादा यानी 4 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया.
इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से जोड़ा. रचिन को चेन्नई की टीम ने 1.80 करोड़ी की प्राइज़ में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये की थी. रचिन ने वडे विश्व कप में कुल तीन शतक लगाए थे.
ये भी पढे़ं...