IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा. इस बार ऑक्शन में कई नए खिलाड़ी दिखाई देंगे. लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिन पर टीमें बड़ा दांव लगाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र इस लिस्ट में शामिल हैं. रचिन ने विश्व कप 2023 में दमदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. इस लिस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी शामिल हैं.


रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) -


न्यूजीलैंड के यंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने विश्व कप में दमदार परफॉर्मेंस दिखाई. उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया. आईपीएल टीमों की निगाहें रवींद्र पर होंगे. वे उभरते हुए सितारे हैं. रवींद्र ने अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 145 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. रचिन ने 22 वनडे मैचों में 767 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं. वे टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. रचिन को ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.


ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) -


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने इंटरनेशन क्रिकेट में कई बार दम दिखाया है. उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 554 रन बनाए हैं. उन्होंने बॉलिंग में हाथ आजमाते हुए 1 विकेट भी लिया है. इसके साथ ही 64 वनडे मैचों में 2393 रन बनाए हैं. वे वनडे में 18 विकेट ले चुके हैं. हेड आईपीएल में 10 मैच खेल चुके हैं. उन पर इस बार बड़ा दांव लगाया जा सकता है. 


वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) -


श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. हसरंगा फिटनेस की दिक्कत से गुजर रहे हैं. अगर वे आईपीएल तक फिट हो गए तो ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं. हसरंगा आईपीएल में 26 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 35 विकेट लिए हैं. वे 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 533 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 91 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, वर्ल्ड के बाद पहली बार होगी भिड़ंत