IPL Auction 2024: अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी पर CSK ने खर्च किए 8 करोड़ से ज़्यादा, 20 साल की उम्र में बना दिया करोड़पति
IPL 2024: उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा अनकैप्ड समीर रिजवी को आईपीएल में बेहद ही मोटी रकम मिली है. चेन्नई ने समीर पर चौंकाने वाली रकम खर्च कर दी है.
Sameer Rizvi: उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा अनकैप्ड समीर रिजवी को आईपीएल में बेहद ही मोटी रकम मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने समीर रिज़वी पर 8.40 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर दी है. 20 वर्षीय समीर पर चेन्नई की टीम ने बड़ा दांव लगा दिया है. घरेलू क्रिकेट में समीर बीते कुछ वक़्त से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे, जिसका फल उन्हे इस ऑक्शन में मिला. समीर का बेस प्राइज़ महज़ 20 लाख रुपये था.
उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले समीर रिजवी ने अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 11 लिस्ट-ए और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. हाल ही में खेली गई उत्तर प्रदेश टी20 लीग में समीर का बल्ला जमकर बोला था. टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए समीर ने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 455 रन स्कोर किए थे.
समीर यूपी टी20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे थे. टूर्नामेंट में समीर ने 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था. टूर्नामेंट में समीर ने बेहद ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया था, जिसके बाद वो सबकी नज़रों में आए और अब चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बना लिया. समीर छक्के चौके लगाने में माहिर हैं. यूपी लीग के 10 मैचों में समीर के बल्ले से 38 चौके और 35 छक्के निकले थे.
इसके बाद हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी समीर ने जलवा बिखेरा था. टी20 के घरेलू टूर्नामेंट में समीर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी रहे थे. समीर ने 7 मैचों की 7 पारियों में 69.25 की औसत और 139.90 के स्ट्राइक रेट से 277 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 18 छक्के निकले थे. समीर ने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े थे.
अब तक ऐसा रहा टी20 करियर
समीर ने अब तक अपने करियर में 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 9 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...