नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए कोलकाता में 19 दिसबंर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. 12वें सीज़न में खेलने के लिए देश और दुनिया के 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 215 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 754 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी मैच नहीं खेला है. दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के भी हैं.


आपको बता दें कि इन तमाम खिलाड़ियों में सात खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 2 करोड़ का बेस प्राइज़ रखा है. ये सभी सात खिलाड़ी विदेशी हैं. इसके अलावा 9 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज़ डेढ़ करोड़ रुपये तय किया है. इस बेस प्राइज़ पर सिर्फ एक ही भारतीय है रॉबिन उथप्पा. उथप्पा ने अपना बेस प्राइज़ डेढ़ करोड़ रुपये तय किया है.


सबसे ज्यादा दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज़ वाले खिलाड़ियों में पांच ऑस्ट्रेलिया के हैं, जिनमें पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका से डेल स्टेन और श्रीलंका से एंजेलो मैथ्यूज़ हैं. डेढ़ करोड़ रुपए की बेस प्राइज़ वाले खिलाड़ियों में शॉन मॉर्श, केन र‍िचर्डसन, इयोन मोर्गन, क्र‍िस वोक्‍स, डेव‍िड व‍िली, जेसन रॉय, क्रिस मॉरिस और काइल एबॉट शामिल हैं. इसमें एक ही भारतीय रॉबिन उथप्पा का नाम है.






आपको बता दें साल 2020 में होने वाले आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. आईपीएल के 12वें सीज़न से पहले टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है, जबकि कुछ को रिटेन किया है. अब रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों को नई टीम या फिर उसी टीम के मालिक फिर से खरीद सकते हैं. इस बार नीलामी में सभी टीमों को मिलाकर कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है. ह्यूज एडमेडेस नीलामी की प्रक्रिया संभालते नज़र आएंगे.


ये भी पढ़ें:


रेप के आरोपी नित्यानंद के अलग 'देश' बनाने के दावे पर रविचंद्रन अश्विन का तंज, पूछा- वीजा कैसे मिलेगा? 


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने फ्लाइट से शेयर की सेल्फी, दिखे मस्ती के मूड में 


जानिए कौन हैं प्रियम गर्ग, जिन्हें अंडर-19 वर्ल्डकप की कप्तानी मिली है 


IPL 12: ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन समेत कुल 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, 19 दिसंबर को होगी निलामी