पोलार्ड और स्टार्क के बीच हुई थी IPL की सबसे बड़ी लड़ाई, गेंद और बल्ले से किया था प्रहार!
Kieron Pollard And Mitchell Starc Fight: आईपीएल 2014 में कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच बहुत खतरनाक लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों एक दूसरे पर गेंद और बल्ले से प्रहार किया था.
![पोलार्ड और स्टार्क के बीच हुई थी IPL की सबसे बड़ी लड़ाई, गेंद और बल्ले से किया था प्रहार! IPL biggest fight between Kieron Pollard And Mitchell Starc in 2014 watch video here पोलार्ड और स्टार्क के बीच हुई थी IPL की सबसे बड़ी लड़ाई, गेंद और बल्ले से किया था प्रहार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/4f0481c166f2b0425618c3c6723ea41e1710576498094582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kieron Pollard And Mitchell Starc IPL Fight: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आपने कई बड़ी-बड़ी लड़ाई देखी होंगी, जिसमें विरोधी टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से बहस करते हुए दिख जाते हैं. लेकिन आपने शायद ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, जहां विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को गेंद और बल्ले से मारने की कोशिश करें. 2014 में खेले गए आईपीएल में वेस्टइंडीज़ के कीरोन पोलार्ड और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के बीच ऐसी ही लड़ाई देखने को मिली थी.
आईपीएल 2014 में मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलोर और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. बैटिंग कर रही मुंबई की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड क्रीज़ पर थे. स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद पोलार्ड को 141 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बाउंसर फेंकी, जिसे पोलार्ड खेल नहीं सके.
बाउंसर के बाद स्टार्क ने पोलार्ड को कुछ कहा और पोलार्ड ने इशारों-इशारों में उन्हें जाने कि लिए कहा. फिर अगली गेंद पर पोलार्ड क्रीज़ से हट गए, लेकिन स्टार्क नहीं रुके और उन्होंने जानबूझकर पोलार्ड की तरफ गेंद फेंक दी. इसके बाद पोलार्ड को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टार्क की तरफ बल्ला फेंक दिया. हालांकि बल्ला स्टार्क को लगा नहीं. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई.
मामला इतना आगे बड़ गया कि अंपायर को बीच में दखल देने आना पड़ा. तब आरसीबी के लिए खेल रहे क्रिस गेल ने पोलार्ड को समझाया. फिर पोलार्ड ने अंपायर से बात की. इसके बाद स्टार्क भी अंपायर से बात करते हुए दिखे थे. इस दौरान कुछ देर के लिए मैच रुका रहा. बता दें कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, जबकि पोलार्ड मुंबई के कोच बन चुके हैं. यहां देखें पूरे घटना की वीडियो...
Pollard - Starc fight in IPL . One of the biggest fight on cricket field.#INDIAAlliance #IPL2024 #INDvsENG #INDvsAFG pic.twitter.com/ObJ5S2KT0c
— Aryan (@Aryan90007319) January 13, 2024
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: भज्जी से लेकर इरफान तक कमेंट्री बॉक्स में इनका होगा जलवा, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)