Rohit Sharma: रोहित को आया था भयंकर गुस्सा, प्राइवेसी पर बन आई थी बात; अब स्टार स्पोर्ट्स का आया जवाब
Rohit Sharma: आईपीएल के प्रसारणकर्ता पर रोहित शर्मा ने उनकी गोपनीयता को खंडित करने के आरोप लगाए थे. अब प्रसारणकर्ता ने रोहित के आरोपों पर स्टेटमेंट जारी किया है.
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर पर्सनल बातें लीक करने का आरोप लगाया था. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित का कहना था कि अब खिलाड़ियों के लिए प्राइवेट बातें कर पाना भी दूभर हो गया है क्योंकि हर जगह कैमरा उनका पीछा कर रहा होता है. याद दिला दें कि रोहित का अभिषेक नायर के साथ वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को लेकर कई बातें कही थीं. वहीं एक अन्य वीडियो में उन्हें कैमरा के सामने हाथ जोड़ते हुए भी देखा गया था. अब स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोपों पर स्टेमेंट जारी किया है.
स्टार स्पोर्ट्स ने खारिज किए आरोप
स्टार स्पोर्ट्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "भारत के एक सीनियर खिलाड़ी का क्लिप कल से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह क्लिप 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम का है, जिसे ट्रेनिंग सेशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. ऐसा करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास राइट्स हैं और इस वीडियो क्लिप में सीनियर प्लेयर को अपने दोस्तों से बात करते देखा जा सकता है. इस वीडियो क्लिप कोई ऑडियो ना तो रिकॉर्ड किया गया और ना ही उसे लाइव टीवी पर दिखाया गया." इस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि स्टार स्पोर्ट्स हमेशा दुनिया भर में क्रिकेट का प्रसारण करते समय सभी नियमों का पालन करता है.
क्या था रोहित शर्मा का आरोप?
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'X' के जरिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर पर आरोप लगाते हुए लिखा कि खिलाड़ियों के जीवन में बहुत दखल दिया जा रहा है क्योंकि कैमरा उनकी हर एक मूवमेंट को रिकॉर्ड' कर रहा होता है. रोहित ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ब्रॉडकास्टर से अपना वीडियो लाइव टीवी पर ना दिखाने की मांग की थी, फिर भी उसे टीवी पर दिखाया गया. इसके अलावा रोहित शर्मा को हाथ जोड़ कर कैमरा के सामने ऑडियो ना रिकॉर्ड करने का आग्रह भी करते देखा गया था.
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप टीम में होगा बदलाव? शिवम दुबे के खराब आंकड़े बने 'मुसीबत', अब इस फिनिशर को मिलेगा मौका