आईसीसी ने अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप को टालने के लिए अभी भी निर्णय नहीं लिया है. इस बीच आईपीएल चेयरमैन ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.  आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल के चेयरमैन  बृजेश पटेल ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि सितंबर-अक्टूबर विंडो में टूर्नामेंट कराने के लिए कोशिशें जारी हैं.


तय विंडो अप्रैल-मई में आईपीएल का आयोजन न होने के बाद से अनुमान ये लगाया जा रहा था कि आईपीएल सीजन 13 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आईसीसी को जब बताया गया था कि टी-20 विश्व कप का वहां आयोजन करना मुश्किल है, तब ऐसा लग रहा था आईपीएल उसी विंडो में होगा. लेकिन 28 मई और 10 जून को हुई पिछले दो मीटिंग में इन्टरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने टी-20 विश्व कप को टालने की बात नहीं की है बल्कि उसने और एक महीने का समय कुछ निर्णय लेने के लिए लिया है. ऐसे में आईपीएल के आसमान पर बादल छाए हुए थे.


बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य क्रिकेट संस्थाओं को चिट्ठी लिखकर बताया था कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, चाहे आईपीएल खाली स्टेडियम में ही क्यों न हो.


इसके एक दिन बाद गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल ने एबीपी न्यूज को बताया है कि सितंबर-अक्टूबर विंडो में ही अब आईपीएल का आयोजन करने के लिए बीसीसीआई प्रयास कर रही है. हालांकि, सितंबर के पहले हफ्ते से अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक अगर आईपीएल चला तो भारत के कई शहरों में तब बारिश होती है, ऐसे में क्या होगा ?


इससे पहले बीसीसीआई के दिए हुए संकेत सच हो सकते हैं यानी कि मैच ऐसे दो या तीन वेन्यू में ही खेले जाएंगे जहां बारिश न होने की संभावना रहती है या फिर आईपीएल सीजन 13 का आयोजन विदेश में ही कराया जा सकता है.


डैरेन सैमी को 'कालू' बुलाते थे लक्ष्मण और इंशांत, पुराने पोस्ट हो रहे हैं वायरल