'भारत को टी20 विश्व कप जिताना है, चाहे जो हो जाए,' गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद Hardik Pandya ने भरी हुंकार
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अपने डेब्यू सीजन में ही इतिहास रच दिया है. वो राजस्थान रॉयल्स के बाद डेब्यू सीजन में आईपीएल जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
!['भारत को टी20 विश्व कप जिताना है, चाहे जो हो जाए,' गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद Hardik Pandya ने भरी हुंकार IPL champion Gujarat captain Hardik Pandya wants to win the World Cup for India 'भारत को टी20 विश्व कप जिताना है, चाहे जो हो जाए,' गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद Hardik Pandya ने भरी हुंकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/a6c9cc796de372b194599a09a859dfe3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अपने डेब्यू सीजन में ही इतिहास रच दिया है. वो राजस्थान रॉयल्स के बाद डेब्यू सीजन में आईपीएल जीतने वाली पहली टीम बन गई है. बतौर कप्तान आईपीएल का जीतने के बाद हार्दिक पांड्या यहीं नहीं रुकना चाहते हैं. आईपीएल जीतने के बाद उन्होंने साफ़ किया है कि उनका लक्ष्य इस समय भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है.
भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है लक्ष्य
बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने पहले सत्र में आईपीएल 2022 ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद कहा कि वह पिछले साल यूएई में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं. जब पांड्या संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सदस्य थे, तो वह ज्यादातर बेंच पर ही रहे क्योंकि वह कथित तौर पर पीठ की सर्जरी के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर रहे थे.
पांड्या ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराने के बाद कहा, आईपीएल में गुजरात का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बार रही है. वहीं, भारत के लिए विश्वकप जीतना मेरा लक्ष्य होगा और ऐसा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी मैच खेले हों. देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात रही है.
यह गुजरात के लिए पहली जीत है, हार्दिक इससे पहले चार आईपीएल खिताब जीत चुके हैं और वह सभी मुंबई इंडियंस के साथ थे. पांड्या ने कहा, इससे पहले मैंने जो चार जीते हैं, वे भी उतने ही खास हैं. आईपीएल जीतना हमेशा खास होता है. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने पांच फाइनल खेले हैं और पांच बार ट्रॉफी जीती है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से कमर की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उनके पास साउथ अफ्रीका सीरीज में अच्छा कर के वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा.
(इनपुट: आईएएनएस)
यह भी पढ़ें :
IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)