IPL Mega Auction 2022: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी लिस्ट में जोड़ा गया है, लेकिन सभी 10 फ्रेंचाइजी को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी अपनी रिस्क पर टीम में शामिल कर सकते हैं. 


पिछले साल जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की चोटिल कोहनी का दूसरा ऑपरेशन हुआ है. वे अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं. गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट होने में अभी उन्हें लंबा वक्त लगना है. वे इस बार IPL के पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे. फिर भी उनका नाम नीलामी के लिए फाइनल किया गया है. 26 साल के इस तेज गेंदबाज का बेस प्राइस 2 करोड़ है. 


IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी


IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने इसी संबंध में सभी फ्रेंचाइजी को ईमेल भेजा है. इसमें साफ कहा गया है, 'आर्चर की चोट को देखते हुए उनका IPL 2022 में हिस्सा लेना मुश्किल दिखाई देता है, लेकिन 2023 और 2024 में वह उपलब्ध रहेंगे. इसलिए उनका नाम नीलामी लिस्ट में जोड़ा गया है. जो भी फ्रेंचाइजी इन्हें चुनते हैं उन्हें इस सीजन के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा.'


IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान


590 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल 48 खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. इसमें डेविड वार्नर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. जोफ्रा आर्चर भी इसी सबसे महंगे ड्राफ्ट में शामिल हैं.