IPL 2022 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. वहीं, कई सीनियर खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं. जिस वजह से टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर चयनकर्ताओं के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. तो आइये जानते हैं कि इस बार भी टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने की राह में अभी से ही कौन सी चार बड़ी चुनौतियां नजर आ रही हैं:
दिग्गजों का ख़राब प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म है. दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल में अभी तक विराट ने 8 मैच में 17 की औसत से 119 बनाए हैं. इसके अलावा रोहित ने इतने ही मैचों में 19 की औसत से 153 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से इस सीजन में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
विराट का आउट ऑफ़ फॉर्म होना
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में कोहली को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करनी है. हालांकि आईपीएल में वो बेहद ख़राब दौर से गुजर रहे हैं. अगर उनकी 41 नाबाद और 48 रन की पारी को छोड़ दें तो उन्होंने आईपीएल में 12, 5, 1,12,0 और 0 रन बनाए हैं. इस बार सीजन में वो लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी
आईपीएल में रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. हालांकि इस सीजन में वो अपनी कप्तानी से कोई भी छाप नहीं छोड़ पाएं हैं. वो इस सीजन में लगातार गलत फैसले ले हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले इस तरह की फॉर्म टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकती है.
बुमराह का निराशाजनक प्रदर्शन
इस सीजन में बुमराह भी अपने टच में नहीं दिखाई दे रहे हैं. बुमराह ने 8 मैच में 30 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्हें 5 विकेट मिले हैं. इसमें से भी 3 विकेट एक ही मैच में मिले थे. ऐसे में साफ़ है कि बुमराह भी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. टीम इंडिया को अगर 15 साल बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतना है तो बुमराह को एक बार फिर से अपनी लय को हासिल करना होगा.