(Source: Poll of Polls)
IPL 2020: बायो बबल विवाद पर सीएसके ने तोड़ी चुप्पी, सीईओ ने इन्हें लगाई फटकार
IPL 2020: सीएसके खिलाड़ी के बायो बबल तोड़ने की खबरों पर टीम ने चुप्पी तोड़ी है. सीईओ के बयान में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सीएसके के तेज गेंदबाज केएम आसिल ने बायो बबल तोड़ा है. लेकिन सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस खबरों को गलत बताया है. सीईओ का कहना है कि उनके किसी खिलााड़ी ने बायो बबल नहीं तोड़ा है और ऐसा दावा करने वाली सभी बातें बेकार हैं.
सीईओ ने होटल में खिलाड़ियों के लिए अलग से लॉबी होने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता इस मामले में फैक्ट चेक किए गए हैं या नहीं. लॉबी में खिलाड़ियों के अलग से रिसेप्शन है और वहां मौजूद स्टाफ को सिर्फ खिलाड़ियों के लिए रखा गया है.''
हालांकि काशी विश्वनाथन ने चाबी खो जाने की बात को स्वीकार किया है. सीएसके के सीईओ ने कहा, ''चाबी खोने की बात सही है. पर आसिफ रेगुलर स्टाफ के पास नहीं गए वह सिर्फ खिलाड़ियों के लिए अलग से रखे गए स्टाफ के पास ही दूसरी चाबी लेने ही पहुंचे.''
सीईओ का कहना है कि वह खुद खिलाड़ियों के बायो बबल में एंट्री नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग बायो बबल बनाए गए हैं. हम जानते हैं कोरोना कितना खतरनाक है. मैं खुद खिलाड़ियों के बबल में एट्री नहीं करता हूं.''
काशी विश्वनाथन ने बताया है कि खिलाड़ियों के अब तक 14 कोविड 19 टेस्ट हो चुके हैं और के एम आसिफ की रिपोर्ट हर बार नेगेटिव आई है.
बता दें कि आईपीएल 13 में सीएसके के सफर का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. इस सीजन में टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना हिस्सा नहीं ले रहे हैं. सीएसके अपने तीन में से दो मैच गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने हार पर तोड़ी चुप्पी, उथ्थपा ने बताया कहां हुई गलती