इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होगी. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करने वाली सीएसके अब टूर्नामेंट में अपना सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ेगी. वहीं आरसीबी के पास सीएसके को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है.


चेन्नई इस सीजन अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. 11 मैचों में उसे सिर्फ तीन जीत मिली हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने बाकी के बचे तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर ही है.


इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में बेंगलोर ने जीत हासिल की थी. चेन्नई इस मैच में हिसाब बराबर करने की फॉर्म में लग नहीं रही है. चेन्नई के लिए यह लीग अब बस आत्म सम्मान की लड़ाई और बेहतर विदाई पाने के लड़ाई ही रह गई है.


मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे संकेत दिए थे कि आने वाले मैचों मे कुछ युवा खिलाड़ियों को वह आजमा सकते हैं. ऐसे में कुछ नए चेहरे चैन्नई की टीम में देखे जा सकते हैं.


बेंगलोर को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट


बेंगलोर के लिए यह मैच प्लेऑफ के दरवाजे खोल सकता है. अभी बेंगलोर 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इस मैच को जीत उसे दो अंक मिलेंगे और वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी.


विराट कोहली की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. इसलिए विराट कोहली अपनी टीम में शायद ही कोई बदलाव करेंगे. पिछले मैच में सिराज की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी की टीम और ज्यादा मजबूत हुई है.


 


IPL 2020: वार्नर ने अब भी नहीं छोड़ी उम्मीद, बताया कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी सनराइजर्स हैदराबाद