इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एकतरफा मुकाबले में 88 रन से मात दी. हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो कप्तान डेविड वार्नर रहे जिन्होंने 66 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वार्नर ने कहा है कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी.


डेविड वार्नर ने कहा कि अगले दो मैचों में भी उनका लक्ष्य बड़े स्कोर बनाने का होगा ताकि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी रही. उन्होंने कहा, ''हम टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते. हमें उनके तेज गेंदबाजों को निशाना बनाना था. जॉनी बेयरस्टॉ को बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन हमें लगा कि चौथे नंबर पर केन विलियमसन की जरूरत है.''


डेविड वार्नर ने 87 रन बनाने वाले रिधिमान साहा की जमकर तारीफ की. कप्तान ने कहा, ''पावरप्ले में उसका स्ट्राइक रेट कमाल का है. उसे ग्रोइन में चोट लगी है. विजय शंकर की चोट के बारे में अभी पता नहीं चला है.''


डेविड वार्नर राशिद खान के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. वार्नर ने कहा, '' राशिद में विकेट लेने और किफायती गेंदबाजी दोनों की खूबी है. हमें शारजाह में दो मैच और खेलने हैं. अगर हम इसी तरह 220 रन बना सके तो कौन जानता है कि हम प्लेआफ में पहुंच जायें.''


प्लेऑफ की राह है मुश्किल


बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में कहीं भी दिखाई नहीं दी और 19 ओवर में 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई.


सनराइजर्स हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में पांचवी जीत है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार पर भी निर्भर रहना होगा.



IPL 2020: 26 पारियों के बाद पहली बार विकेट लेने से चूके रबाडा, रिकॉर्ड रहा है बेहद ही शानदार


IPL 2020: हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा, लेकिन दिल्ली पर बाहर होने का खतरा मंडराया