इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है. पंत का स्ट्राइक रेट भी इस सीजन में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक पंत ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैचों में 30.44 की औसत से अब तक 274 रन बनाए हैं और इसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 112.29 का ही रहा है. पूर्व कोच टॉम मूडी ने रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के लिए उनकी फिटनेस को जिम्मेदार ठहराया है.


आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पंत जिस स्थिति में आईपीएल शुरू होने से पहले यूएई पहुंचे थे वह बहुत अच्छी नहीं थी. मूडी का कहना है कि पंत खराब फिटनेस की वजह से आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.


मूडी ने कहा, "पंत जिस स्थिति में यूएई पहुंचे वह बहुत अच्छी नहीं थी, क्योंकि फिटनेस के लिहाज से यह काफी खराब थी. मेरी समझ के मुताबिक जिस स्थिति में उन्हें होना चाहिए था, वह उस स्थिति में नहीं हैं. "


मूडी ने कहा है इस दौर में खिलाड़ी फिटनेस को लेकर कोई बहाना नहीं बना सकते हैं. उन्होंने कहा, " मैं इस बात को मानता हूं कि हर कोई लॉकडाउन में था और कुछ चुनौतियां इस दौरान रहीं, लेकिन मेरे हिसाब से कोई भी बहाना नहीं चल सकता. हम 70 या 80 के दशक में नहीं खेल रहे हैं. "


विराट को बताया रोल मॉडल


55 वर्षीय मूडी ने मूडी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उदाहरण देते हुए बताया कि बाकी खिलाड़ियों को फिटनेस के बारे में उनसे सीखना चाहिए. मूडी ने कहा, "जब तैयारी की बात आती है तो भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा रोल मॉडल है और इसलिए बहाने के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे ख्याल से पंत का न चलना न सिर्फ शारीरिक तौर पर, बल्कि मानसिक तौर पर भी आपकी लय खराब करता है और फिर वह चोटिल हो जाते है."


पंत को खराब फिटनेस और प्रदर्शन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लिमिटिड ओवर्स टीम में पंत का चयन नहीं हुआ है. इसके अलावा वह चोटिल होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे.



IPL 2020: केकेआर की उम्मीदें बरकरार, जानें कौन सी टीमें बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह


IPL 2020: हार के बाद फूटा स्मिथ का गुस्सा, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर इन्हें ठहराया जिम्मेदार