IPL 2020: स्टोइनिस ने खोला बड़ा राज, धवन ने दिल्ली की कामयाबी में निभाया यह अहम रोल
IPL 2020: शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं हैं. लेकिन स्टोइनिस ने बताया कि कैसे धवन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया है. स्टार ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस ने शिखर धवन के प्रदर्शन की सराहना की है. स्टोइनिस ने कहा कि धवन भले ही कप्तान नहीं हैं लेकिन एक मार्गदर्शक के रूप में उनका टीम पर काफी प्रभाव है.
स्टोइनिस ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट लिये हैं. धवन और स्टोइनिस के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया.
स्टोइनिस ने कहा, ''शिखर अविश्वसनीय रहे हैं और कुछ शानदार शतक जड़े. उन्होंने हम सभी का मार्गदर्शन किया. वह टीम के भीतर लीडर है. उसके पास अपार ऊर्जा और क्रिकेट की समझ है. मेरे प्रदर्शन में उनकी बड़ी भूमिका रही है.''
स्टोइनिस को फाइनल में धवन से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ''उन्होंने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाए. उम्मीद है कि फाइनल में वह एक और यादगार पारी खेलेंगे.''
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया. लेकिन मीड सीजन में टीम ने लय खो गई थी. क्वालिफायर टू में जिस तरह से दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया उसे देखकर फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान लगाया जा सकता है.
IPL 2020: हैदराबाद की हार पर बेहद दुखी हैं विलियमसन, बयां किया अपना दर्द
MI vs DC, IPL 2020 Final: कब और कहाँ देखें लाइव, कहा होगा मैच, क्या है तैयारियां