इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खस्ता है. लेकिन शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में धोनी ने बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है. धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ जैसे ही मैदान पर कदम रखा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. धोनी ने इस मामले में अपने साथी खिलाड़ी सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा है.


सुरेश रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. रैना ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई दी है और खुशी जताई है. रैना ने कहा, ''आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने पर बधाई हो माही भाई. खुशी है कि मेरा रिकार्ड आपने तोड़ा."



रैना ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए सीएसके की टीम को शुभकामनाएं भी दीं थीं. रैना की दुआ हालांकि चेन्नई के काम नहीं आई. हैदराबाद ने उसे सात रनों से हरा दिया. धोनी ने इस मैच में नाबाद 47 और रविंद्र जडेजा ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.


रैना पीछे हटे


सुरेश रैना इस सीजन में कोविड 19 के खतरे को देखते हुए आईपीएल 13 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. सुरेश रैना टीम के साथ अगस्त में दुबई गए थे, पर सीएसके के 13 मेंबर्स के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह वापस इंडिया आ गए.


सुरेश रैना के नहीं खेलने की वजह से टीम का बैलेंस खराब हुआ है. टीम के कोच ने भी माना कि सीएसके के कप्तान धोनी को अपने सबसे अनुभनी बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खल रही है.


IPL 2020: 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाने वाले रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स कब देगी मौका?