इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद ही खराब शुरुआत की बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स संभलती हुई दिखाई दे रही है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सीएसके की सनराइजर्स हैदराबाद पर यह 10वीं जीत थी.


चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अकेली ऐसी टीम है जिसने मौजूदा सभी 7 टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है. सीएसके के अलावा कोई और टीम अब तक बाकी सभी 7 टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है.


मंगलवार के खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 168 रन की चुनौती रखी. लेकिन इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई.


चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में तीसरी जीत है. सीएसके ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं जिनमें से तीन में जीत मिली है, जबकि 5 में हार. सीएसके फिलहाल 6 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.


मुंबई इंडियंस 7 में से पांच मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी 7 में से पांच मैच में जीत दर्ज की है, लेकिन मुंबई से कम नेट रन रेट की वजह से वह दूसरे स्थान पर है.


IPL 2020 DC vs RR: ऐसी हो सकती है दिल्ली और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन


IPL 2020: जानिए CSK की जीत से प्वाइंट टेबल में क्या हुआ बदलाव