इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से मात दी. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब धोनी की अगुवाई वाली सीएसके प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई. कप्तान धोनी ने अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर दुख जाहिर करते हुए तकलीफ होने की बात कही है.


धोनी का मानना है कि साल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स का नहीं है. धोनी ने कहा, ''तकलीफ होती है, ये साल हमारा नहीं है.'' धोनी ने बताया कि उनकी टीम के लिए कुछ भी सही नहीं हो पा रहा है.


कप्तान धोनी ने कहा कि सीएसके के लिए सबकुछ गड़बड़ ही रहा है. धोनी ने कहा, ''जिस भी मैच में हमने पहले बल्लेबाजी करनी चाही वहां हम टॉस हार गए. टूर्नामेंट में वैसे तो ओस देखने को नहीं मिली, पर हमने जब भी पहले बल्लेबाजी की तब ओस देखने को मिली.''


CSK का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन


शुक्रवार का दिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने एक वक्त पर 43 के स्कोर पर ही सात विकेट गंवा दिए थे. हालांकि कुरैन की फिफ्टी की बदौलत सीएसके ने 20 ओवर में 114 रन बनाए. लेकिन मुंबई इंडियंस ने बिना विकेट गंवाए ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपने 11 में से 8 मुकाबले हार चुकी है. अब धोनी की टीम बाकी बचे हुए तीन मुकाबले जीत भी लेती है तो भी उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार धोनी की टीम प्ले ऑफ का सफर तय नहीं कर पाएगी.




IPL 2020: धोनी की अगुवाई वाली CSK पहली बार हासिल नहीं कर पाई यह मुकाम

IPL 2020: मुंबई इंडियंस का प्ले ऑफ में जाना लगभग तय, लेकिन कप्तान ने जाहिर किए ये इरादे