क्या IPL 13 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेंगे धोनी? कप्तान ने खुद किया है खुलासा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी के क्रिकेट को पूरी तरह से अलिवदा कहने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन माही ने खुद सामने आकर आईपीएल 13 को लेकर खड़े हो रहे सवालों पर तस्वीर साफ की है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स खराब प्रदर्शन की वजह से सबके निशाने पर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद आईपीएल में टीम के कप्तान धोनी की भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ किया है कि वह इस सीजन के बाकी बचे मैचों में जरूर खेलेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक खेले गए 11 में से 8 मैचों में हार मिली है. सीएसके की टीम को तीन से 6 प्वाइंट्स हासिल हुए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. सीएसके अब अगर अपने आखिरी तीन मैच जीत भी जाती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं है.
कप्तान धोनी का कहना है कि अब वह बाकी बचे हुए मैचों में भविष्य की टीम तैयार करने पर काम करेंगे. धोनी का कहना है कि अब टीम के पास युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कहने के कयास लगाए जा रहा हैं. पिछले मैच में मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने अपनी जर्सी पांड्या बंधुओं को गिफ्ट की थी. इस सीजन में लगभग हर मैच के बाद धोनी विरोधी टीम के खिलाड़ियों को अपनी जर्सी या ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
रविवार को सीएसके के सामना शानदार फॉर्म में चल रही आरसीबी के साथ होगा. आरसीबी की टीम के पास सीएसके को मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका है.
IPL 2020: सम्मान बचाने मैदान पर उतरेंगे धोनी, RCB के पास है सुनहरा मौका
IPL 2020: वार्नर ने अब भी नहीं छोड़ी उम्मीद, बताया कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी सनराइजर्स हैदराबाद