GT vs RR IPL Final 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है. आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. ये महा मुकाबला रात 8 बजे से हमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कहीं न कहीं राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, गुजरात के पास भी मुंबई की टीम से प्रेरणा लेकर खिताब जीतने का मौका होगा.
जानें क्यों है राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी
आईपीएल में प्लेऑफ की शुरुआत 2011 से हुई है. इसके बाद से अब तक 11 सीजन में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में राजस्थान के पास इतिहास को दोहराने का मौका है. वो भी इस बार ग्रुप स्टेज में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ही थी. 11 सीजन में सिर्फ एक बार ही नंबर 3 की टीम ने खिताब जीता है. ये कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 2016 में किया था.
इसके अलावा 5 बार आईपीएल जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने 11 सीजन में से तीन बार अंक तालिका में नंबर 1 रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. जबकि दो बार मुंबई दूसरे स्थान पर रहते हुए भी चैंपियन बनी हैं. ऐसे में अब जब गुजरात की टीम अंक तालिका में नंबर 1 पर है तो वो फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई की टीम से प्रेरणा ले सकते हैं.
बदलाव की संभावना कम
इस मुकाबले में दोंनो ही टीमों में बदलाव की संभावना बेहद कम है. राजस्थान रॉयल्स भी अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहेंगी. जबकि गुजरात भी बिना बदलाव के मैदान पर नजर आ सकते हैं.
दोनों ही टीम की संभावित XI:
गुजरात की संभावित XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल
राजस्थान की संभावित एकादश: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें...