IPL 2024 Final Date: कब और कहां होगी खिताबी भिड़ंत? जानिए कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट
IPL 2024 Final Date: जानिए आईपीएल 2024 का फाइनल कब और किस शहर में खेला जाएगा और मैच किस समय पर शुरू होगा. यहां आप टिकट का प्राइस भी जान सकते हैं.
![IPL 2024 Final Date: कब और कहां होगी खिताबी भिड़ंत? जानिए कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट ipl final 2024 date time table stadium venue tickets price how to book ticket online IPL 2024 Final Date: कब और कहां होगी खिताबी भिड़ंत? जानिए कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/27663543e52f8ecd3fef6b4310f2b16c1715593734027975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Final 2024 Date: आईपीएल 2024 शुरू से लेकर अंत तक रिकॉर्ड्स से घिरा रहा है. एक टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो किसी ने सबसे बड़ा स्कोर चेज़ करने की उपलब्धि अपने नाम की है. मौजूदा सीजन अपने लीग स्टेज के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और अगले कुछ दिनों में एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच भी तय हो जाएंगे. मगर ऐसे में फैंस यह जानने के इच्छुक हैं कि कौन सी टीमें फाइनल तक का सफर तय कर सकेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन है, लेकिन उसने अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है. तो आइए जानते हैं क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2024 के फाइनल को कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां होगा आईपीएल 2024 का फाइनल?
आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार, 26 मई को चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी पहचाना जाता है. बता दें कि उससे पहले क्वालीफायर 2 मुकाबला भी चेपॉक स्टेडियम में ही खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
क्या होगा टिकट का प्राइस?
आईपीएल 2024 के टिकटों का प्राइस अभी जारी नहीं किया गया है. मगर पिछले सीजन की बात करें तो टिकट की शुरुआत 1,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक पहुंच गई थी. ऐसे में आईपीएल 2024 के बढ़ते रोमांच के चलते इस बार फाइनल मैच का सबसे महंगा टिकट 40 हजार की रकम को भी लांघ सकता है.
कैसे बुक करें फाइनल का टिकट?
यदि आप आईपीएल 2024 के फाइनल का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप Paytm Insider मोबाइल एप्लीकेशन पर जा कर टिकट खरीद सकते हैं. एप के अंदर जाते ही आपको फाइनल का टिकट खरीदने के लिए 'चेन्नई' शहर पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको फाइनल मैच के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद मोबाइल पर 'Buy Now' का विकल्प नजर आने लगेगा. उसके बाद स्टैंड्स का विंडो खुल जाएगा, जहां आप अपनी मर्जी अनुसार उपलब्ध सीटों में से कोई भी चुन सकते हैं. आपके पास विकल्प भी होगा कि आप कितने टिकट खरीदना चाहते हैं. इस सबके बाद आपको केवल पेमेंट करनी होगी, जिससे आपका ऑनलाइन टिकट बुक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
HASHIM AMLA हुए विराट कोहली के मुरीद, बताया कैसे खूबसूरत तकनीक के साथ करते हैं 'क्लासिकल' बैटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)