RR vs GT: IPL 2022 का आज (29 मई) फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच होगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी (IPL 2022 Closing Ceremony) भी आयोजित की जाएगी. इसमें कई सेलिब्रिटी और आर्टिस्ट अपनी परफार्मेंस देंगे. यह सेरेमनी कितनी बजे शुरू होगी और इसमें क्या-क्या देखने को मिलेगा, इससे जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें...


1. कब और कहां देखें IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी?
यह सेरेमनी आज शाम 6.25 पर शुरू होगी. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आप इस सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं. डिज्नी+हॉट स्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.


2. कौन-कौन से सेलिब्रिटी देंगे परफार्मेंस?
ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस क्लोजिंग सेरेमनी के खास आकर्षण होंगे. रहमान के साथ नीति मोहन को भी रिहर्सल करते देखा गया है. यानी वह भी परफार्मर्स की लिस्ट में शामिल हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी यहां डांस करने वाली हैं. इनके अलावा 10 राज्यों से लोक कलाकार भी आएंगे जो IPL की 10 टीमों के रंग में रंगे होंगे. सेलिब्रिटी और सभी कलाकार मिलाकर कुल 700 लोग इस इवेंट में परफार्म करेंगे.


3. क्लोजिंग सेरेमनी की थीम क्या होगी?
IPL क्लोजिंग सेरेमनी की थीम भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न और IPL के 15 सफल वर्षों पर आधारित होगी. इसमें खास तौर पर पिछले 8 दशकों में भारतीय क्रिकेट के पूरे सफर पर फोकस होगा.


4. गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल और बोर्ड के अन्य अधिकारी क्लोजिंग सेरेमनी से लेकर मैच के आखिरी तक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. कुछ राजनीतिक चेहरे भी स्टेडियम में दिख सकते हैं. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल अहमदाबाद में ही हैं, ऐसे में इनके आने की भी संभावनाएं जताई जा रही है. पूर्व भारतीय कप्तानों को भी स्टेडियम आने का न्योता भेजा गया है. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज


IPL 2022: 'शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे', राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे 'फर्स्ट रॉयल्स' को याद