IPL Final 2023: कप्तानी में धोनी को फॉलो करते हैं हार्दिक पांड्या, टॉस के वक्त किया चौंकाने वाला खुलासा
CSK vs GT Final: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
Hardik Pandya On MS Dhoni, IPL Final 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले यह फाइनल मुकाबला 28 मई को होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसे रिजर्व डे पर कराने का फैसला लिया गया. चेन्नई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के समय गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी की तारीफ कर एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया.
हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय धोनी को लेकर कहा कि जिस तरह से वह अपनी टीम के खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं. मैं भी कुछ वैसा ही अपनी टीम में करने की कोशिश करता हूं. यदि आप अपने खिलाड़ियों को शांत रखने के साथ उन्होंने दबाव से मुक्त रखेंगे तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे.
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे सीजन फाइनल में खेलने उतरी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन 29 मई के दिन ही अपने पहले सीजन में पहला खिताब जीतने में कामयाब हासिल की थी. हार्दिक ने बतौर कप्तान इस सीजन भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसमें उनकी टीम ने लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 के स्थान पर रहते हुए खत्म किया था.
Mahendra Singh Dhoni in the house! 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
No shortage of energy here in Ahmedabad 🔥🔥
Inching closer to LIVE action 🙌#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/HSCrTJJ14W
धोनी खेल रहे अपना 250वां मुकाबला
महेंद्र सिंह धोनी ने इस फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ एक और रिकॉर्ड आईपीएल में अपने नाम कर लिया है. धोनी अब आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी के बाद आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 243 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में इन सितारों का जलवा, देखें वायरल वीडियो