इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तरह आईपीएल फाइनल पर भी दुनियाभर की नज़रें रहती हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल फाइनल को आईसीसी के किसी फाइनल मैच के बाद सबसे बड़ा मुकाबला बताया है.


पोलार्ड चार बार आईपीएल फाइनल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. पोलार्ड ने कहा, ''इस गेम का नाम ही प्रेशर है. हर किसी के ऊपर दबाव रहता है. आप कोई गलती नहीं करना चाहते और हर हाल में जीत ही दर्ज करना चाहते हैं. लेकिन आखिर में फाइनल मुकाबले को भी आपको एक नॉर्मल मैच की तरह लेने की कोशिश करनी होती है. आपको मैदान पर जाकर सिर्फ खेल का मजा लेना चाहिए.''


इस बार हालांकि फाइनल मैच में मैदान पर दर्शकों का उत्साह देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उसके बावजूद सभी खिलाड़ी पर फाइनल का दबाव तो होगा ही. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार बार फाइनल मैच में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी.


मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने हालांकि इसे एक सामान्य मुकाबले की तरह ही देख रहे हैं. जयवर्धने ने कहा, ''हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हमारे लिए यह एक और मैच है. हम अपने स्किल का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह बैट और बॉल के बीच में एक रोचक मुकाबला होने वाला है.''


MI Vs DC IPL Final: जानिए पिच का हाल, मौसम का मिजाज रहेगा ऐसा


IPL 2020 Final: आंकड़ों में भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा, लेकिन दिल्ली को इस बात से मिलेगी राहत