(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2020: मुंबई इंडियंस को फाइनल से पहले बड़ी राहत, पूरी तरह से फिट हुआ स्टार खिलाड़ी
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को 13वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है. विरोधी टीम के स्टार खिलाड़ी के फिट होने की वजह से दिल्ली की मुश्किल बढ़ सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर देखने को मिलेगी. पांचवीं बार खिताब जीतने की कोशिशों में लगी मुंबई इंडियंस की टीम को फाइनल मुकाबले से पहले बड़ी राहत मिली है. मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पूरी तरह से फिट हैं और वह फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की घोषणा की.
मुम्बई ने इसी सीजन के लिए बाउल्ट को ट्रेड किया था और यह दांव टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए है. इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बोल्ट पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल हैं. बोल्ट आईपीएल 13 में अब तक 22 विकेट ले चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी बोल्ट के टीम में आने को अच्छा कदम मानते हैं. रोहित ने कहा कि इस सीजन में बोल्ट टीम के लिए काफी अच्छा साबित हुए हैं और उम्मीद है कि फाइनल में भी वह अपना जलवा दिखाएंगे.
बोल्ट से है अहम विकेट निकालने की उम्मीद
क्वालीफायर-1 मुकाबले के दौरान बोल्ट के चोटिल होने का अंदेशा था और वह अपने कोटे का ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे. दो ओवर में बाउल्ट ने हालांकि दिल्ली के खिलाफ दो विकेट लिए थे. रोहित ने कहा, "ट्रेंट अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. हमारे लिए उनका सेशन अच्छा रहा. आशा है कि वह खेलेंगे और हमारे लिए कुछ अहम विकेट निकालेंगे."
आईपीएल 13 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. मुम्बई की टीम पांचवीं बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी जबकि दिल्ली की टीम पहला खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी. दिल्ली की टीम 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है.
असामान्य तरीके से आउट हुआ ये इंटरनेशनल बल्लेबाज, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
MI vs DC Final: कोच रिकी पोंटिंग बोले- इस कारण खिताब जीत सकती है दिल्ली कैपिटल्स