IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. आज होने वाले क्वालीफायर 2 की विजेता भी फाइनल में पहुंचेगी. 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले 50 मिनट को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों से लेकर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फाइनल मैच में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


गुजरात दौरे पर हैं पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले यानी 28 मई को गुजरात के दौरे पर जाएंगे. ऐसे में एसपीजी पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात में होंगे. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी आईपीएल का फाइनल मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं. हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 


इतने सुरक्षकर्मी तैनात किए गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में शुक्रवार से रविवार तक राजनीतिक और खेल आयोजन हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया है. अहमदाबाद के संवेदनशील इलाकों में गुरुवार को पुलिस की कई टीमों ने फ्लैग मार्च किया. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में 17 डीसीपी, 4 डीआईजीएस, 28 एसीपी, 51 पुलिस इंस्पेक्टर, 268 सब-इंस्पेक्टर, 5,000 से अधिक कांस्टेबल, 1,000 होमगार्ड और एसआरपी की तीन कंपनियां सुरक्षा का हिस्सा होंगी.



  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 32 हजार दर्शक बैठ सकते हैं.

  • यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

  • यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है, जहां 90 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

  • स्टेडियम कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओलिंपिक के 32 फुटबॉल ग्राउंड को मिलाकर यह अकेला स्टेडियम है.

  • इस स्टेडियम की एक विशेषता यह है कि नौ मीटर की ऊंचाई पर 360 डिग्री पोडियम कॉनकोर्स दर्शकों की आवाजाही को आसान बनाती है.

  • स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आवश्यकता के अनुसार विशाल ड्रेसिंग रूम बनाए हैं.

  • दोनों टीमों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक जिम स्थापित किए गए हैं.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: RCB के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा छक्के, इन गेंदबाजों ने लुटाए हैं सबसे ज्यादा सिक्स


IPL 2022: 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी वॉर्नर की बेटियों ने लगाई उनकी क्लास, पूछा- क्यों नहीं लगा पा रहे हैं शतक