2016 का इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट फैंस के लिए बहुत खास था. इस साल भारतीय टीम के कप्तान और लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने रनों की बारिश कर दी थी. कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. आज ही के दिन यानी 29 मई 2016 को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने फाइनल में आरसीबी को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था.


इस सीजन में लीग स्टेज में पहले स्थान पर गुजरात लायंस की टीम रही थी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आरसीबी और एसआरएच की टीमें थीं. इन्हीं दोनों की टक्कर फाइनल में भी हुई. लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के पीछे दोनों कप्तान, कोहली (आरसीबी) और डेविड वॉर्नर (एसआरएच), की शानदार बैटिंग बड़ा कारण था.

हाई स्कोरिंग रहा फाइनल मुकाबला

आरसीबी का ये तीसरा आईपीएल फाइनल था, जबकि एसआरएच का पहला फाइनल था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 209 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. टीम के लिए कप्तान वॉर्नर ने फाइनल में भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी. वॉर्नर ने शानदार 69 रन की पारी खेली. वहीं युवराज (38) और बेन कटिंग (39 नॉट आउट) ने भी तूफानी पारियां खेलीं.

बेंगलोर के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जवाब में इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलोर ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की. लीग के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल और कोहली ने सिर्फ 10.3 ओवरों में ही 114 रन जोड़ डाले. गेल ने 38 गेंदों में ही 76 रन कूट डाले थे, जबकि कोहली ने एक बार फिर 54 रन की अहम पारी खेली.

हालांकि इन दोनों का विकेट गिरने के बाद बेंगलोर की पूरी टीम नाकाम रही और आखिर में सिर्फ 8 रन के अंतर से खिताब जीतने से चूक गई. बेंगलोर तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई.

कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस सीजन में कोहली ने सिर्फ 16 मैचों में ही 973 रन जड़ डाले, जो आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. वहीं कोहली ने पहली बार इस सीजन में ही टी20 शतक जड़ा था. कोहली ने पूरे सीजन में 4 शतक जड़े जो एक रिकॉर्ड है. वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 9 अर्धशतकों की मदद से 848 रन बनाए और दूसरे स्थान पर रहे.

इस फाइनल के बाद अगले लगातार 3 सीजन में बेंगलोर का प्रदर्शन बेहद फिसड्डी रहा है, जबकि हैदराबाद की टीम 2018 में भी फाइनल में पहुंची थी, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें

आज ही के दिन CSK बना था लगातार दूसरी बार IPL चैंपियन, आज तक नहीं कर पाया कोई ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कहा, इस साल T20 वर्ल्ड कप हो स्थगित, 2021 में मेजबानी के लिए तैयारः रिपोर्ट