इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होना लगभग तय है. BCCI ने इसके लिए मुंबई के तीन और पुणे के एक स्टेडियम में सभी मैच आयोजित करने का मन बना लिया है. हालांकि कुछ फ्रेंचाइजियों (IPL Franchise) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में मैच आयोजित कराने से आपत्ति है. इन फ्रेंचाइजियों का मानना है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैच नहीं होने चाहिए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो मुंबई की टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा और अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ यह गलत होगा.
BCCI ने इस बार IPL मैचों के लिए मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे के MCA स्टेडियम को चिन्हित किया है. इस पर एक फ्रेंचाइजी सोर्स ने टीओई से बातचीत करते हुए कहा, 'मुंबई के अलावा अन्य किसी भी टीम को घरेलू मैचों का फायदा नहीं मिलेगा. अगर मुंबई इंडियंस को ज्यादातर मैच वानखेड़े में खेलने को मिलते हैं तो यह बाकी टीमों के साथ अन्याय होगा. वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इडिंयस का होम ग्राउंड है. फ्रेंचाइजियों को मुंबई के मैच डीवाई पाटिल और पुणे के स्टेडियम में कराने से कोई आपत्ति नहीं है. ब्रेबोर्न स्टेडियम भी ठीक है. उम्मीद है BCCI इस मामले पर ध्यान देगा.'
कोविड-19 के चलते BCCI सीमित वेन्यू पर IPL के मैच कराना चाहता है. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स की आवाजाही में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. ऐसे में IPL को महाराष्ट्र में ही कराने का फैसला किया गया है. जिन चार स्टेडियमों को फाइनल किया जा रहा है, वहां खिलाड़ी, सपोर्टिंग स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स समेत अन्य अधिकारियों की आवाजाही बस के जरिए आसानी से हो सकेगी.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात