IPL Mini Auction: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं. सभी फ्रेंचाइज़ियों ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले अपने रिलीज़ और रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सभी टीमें दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं. यह मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोचि में होना है. लेकिन इससे पहले आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइज़ियों ने क्रिसमस को की छुट्टी को लेकर बात की है. टीमों ने बताया कि क्रिसमस के चलते उनकी टीम के विदेशी सपोर्ट स्टाफ मिनी ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे.
शेड्यूल में बदलाव की होगी दरख्वास्त
एक रिपार्ट के मुताबिक, तमाम टीमें बीसीसीआई से आईपीएल 2023 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के शेड्यूल में बदलाव को लेकर मांग करेंगी, जिससे मिनी ऑक्शन में उनकी फ्रेंचाइज़ी के अधिक से अधिक से मेंबर हिस्सा ले सकें. हालांकि, अभी इस बात को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई इस बात को मानती है या नहीं.
बड़े खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस मिनी ऑक्शन में टी20 वर्ल्ड कप के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ सैम करन से लेकर बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, एलेक्स हेल्स, आदिल राशिद और तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बार का मिनी ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है. देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर कौन सी टीम दांव लगाती है.
गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों द्वारा कुल 163 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं. वहीं, कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है. अब देखना होगा कि टीमें अपनी पर्स वैल्यू के हिसाब से किस टीम पर कितना दांव लगाती हैं. इस मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के पास सर्वाधिक 42.25 करोड़ रूपए की पर्स वैल्यू है. वहीं, केकेआर इस लिस्ट में 7.05 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू के साथ लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद है.
ये भी पढ़ें...