विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का खिताब जीतने का ख़वाब अधूरा रह गया है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 6 विकेट से हार के साथ ही आरसीबी का 13वें सीजन में सफर खत्म हो गया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली को आरसीबी कप्तान के पद से हटा दिया जाना चाहिए.
गौतम गंभीर आईपीएल में बतौर कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. गंभीर ने कहा, ''विराट कोहली को अब कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए. 8 साल से विराट टीम के कप्तान हैं और वह एक खिताब नहीं दिला पाए हैं. 8 साल बहुत लंबा वक्त है.''
गौतम ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे किसी और कप्तान के बारे में बताएं. कप्तान को रहने भी दें तो किसी खिलाड़ी के बारे में बताएं जो 8 साल तक बिना खिताबी जीत के किसी टीम में बना रहा था.
रोहित को बताया बेहतर
गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गंभीर ने कहा, ''कोहली को खुद सामने आना चाहिए और मानना चाहिए कि उनकी कप्तानी में कमी है और वह जीत नहीं दिला सकते.''
गंभीर ने कप्तानी के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब का उदाहरण दिया. पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ''किंग्स इलेवन पंजाब को देखिए, अश्विन दो सीजन में जीत नहीं दिला पाए और उन्हें हटा दिया. रोहित शर्मा पांचवी बार मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने के करीब हैं, इसलिए वह कप्तान के पद पर कायम है.''
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम अब तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. आरसीबी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को भी पहली खिताबी जीत का इंतजार है.
IPL 2020: नटराजन की शानदार यॉर्कर ने बिखेरी डिविलियर्स की गिल्लियां, देखें वीडियो
IPL 13 से बाहर होने के बाद बेहद भावुक हुए विराट कोहली, RCB को लेकर कही यह बड़ी बात