IPL 2020: होल्डर को बोली में नहीं खरीदे जाने से गंभीर निराश, बताया क्यों खास है यह खिलाड़ी
IPL 2020: 13वें सीजन की बोली के दौरान जेसन होल्डर पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था. होल्डर को इस सीजन में मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलने का मौका मिला.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार से पहले जेसन होल्डर हैदराबाद की टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में गेम चेंजर साबित हुए. होल्डर को हालांकि बोली के दौरान किसी ने नहीं खरीदा था और उन्हें मिशेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने होल्डर को बोली के दौरान नहीं खरीदे जाने पर हैरानी जाहिर की है.
गंभीर ने कहा, "मेरे लिए यह हैरानी वाली बात है कि किसी ने भी नीलामी में होल्डर जैसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा. जिम्मी नीशम, क्रिस मौरिस को खरीदा गया, बाकी हरफनमौला खिलाड़ियों को खरीदा गया, लेकिन होल्डर जो दो प्रारूप खेलते हैं, वह उस टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं जो टेस्ट और वनडे में लगाता संघर्ष करती आ रही है."
उन्होंने इस सीजन छह मैच खेले हैं और निचले क्रम में आते हुए 55 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं. इन छह मैचों में से हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में हार मिली है. गंभीर ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम टेस्ट और वनडे में संघर्ष कर ही है और होल्डर उस टीम का हिस्सा हैं इसलिए उन्हें पता है कि दबाव कैसे झेला जाता है.
गंभीर ने कहा, "जब आप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी स्थिति में होते हैं तो जाहिर तौर पर आप जानते हैं कि दबाव को कैसे झेला जाता है. इसी बात पर हम लगातार बात करते आए हैं कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के दबाव को संभालना कितना जरूरी है."
बता दें कि होल्डर क्वालिफायर टू में फ्लॉप साबित हुए. होल्डर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 50 रन खर्च कर दिए और वह बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
IPL 2020: 13वें सीजन को जीत की तरह देख रहे हैं डेविड वार्नर, बताया क्या रहा सबसे खास
DC vs SRH, Qualifier 2: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स