इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद ही खराब शुरुआत से बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार वापसी की है. अपने पिछले चारों मुकाबले जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्ले ऑफ की रेस में अभी बनी हुई है. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म है.
ग्लेन मैक्सवेल ने यूएई में जारी आईपीएल के 13वें सीजन में बुरी तरह निराश किया है. फटाफट रन बटोरने और मैच का रुख बदलने के लिए मशहूर मैक्सवेल इस सीजन में 11 मैचों में अब तक सिर्फ 102 रन बटोर सके हैं. आईपीएल इतिहास में बड़े-बड़े छक्के लगाने वाले मैक्सवेल के बल्ले से इस सीजन में एक भी छक्का नहीं निकला है.
मैक्सवेल की जो छवि है, उसे देखते हुए किंग्स इलेवन प्रबंधन ने उन्हें अब तक बाहर नहीं किया है. इस सीजन में उनका अब तक का सर्वोच्च योग 32 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए थे.
इस सीजन में मैक्सवेल ने दिल्ली के खिलाफ एक और मैच में 1, आरसीबी के खिलाफ 5, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 13, मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 11, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 11, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में सात, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 10, मुम्बई इडिंयस के खिलाफ दूसरे मैच में शून्य और सनराइजर्स के खिलाफ शनिवार को 12 रन बनाए. मैक्सलेव ने इस सीजन में कुल 100 गेंदें खेली हैं और 102 रन बनाए हैं.
टीम मैनेजमेंट को है भरोसा
ग्लेन मैक्सवेल को हालांकि टीम मैनेजमेंट पूरा समर्थन दे रहा है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि मैक्सवेल जैसा खिलाड़ी कभी भी मैच का पासा पलट सकता है. इसके अलावा मैक्सवेल गेंदबाजी में भी टीम को एक अतिरिक्त विकल्प मुहैया करवाते हैं. पंजाब की टीम के पास मैक्सवेल को रिप्लेस करने के लिए कोई ऑलराउंडर भी मौजूद नहीं है.
IPL 2020: हैदराबाद पर मिली जीत के बाद राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं, किया यह दावा