(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हार्दिक पांड्या ने जीत लिया दिल, #BlackLivesMatter का समर्थन करने वाले IPL के पहले खिलाड़ी बने
हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ना सिर्फ तूफानी पारी खेली, बल्कि #BlackLivesMatter आंदोलन के समर्थन में खड़े होकर सभी का दिल भी जीत लिया.
आईपीएल सीजन 13 में रविवार को मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हार्दिक पांड्या इस मैच में फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए. हार्दिक पांड्या 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के समर्थन में खड़े होने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बने. हार्द्क पांड्या ने पिच पर घुटने के बल बैठकर इस आंदोलन का समर्थन किया.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में थे. पांड्या ने 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद पांड्या ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का सर्मथन करने के लिए पिच पर घुटने के बल बैठ गए. पांड्या ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया है.
बता दें कि इस साल अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस द्वारा हत्या के बाद पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की शुरुआत हुई. जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद खेल से जुड़ी हुई कई बड़ी हस्तियों ने ना सिर्फ इस आंदोलन का समर्थन किया बल्कि नस्लभेद का शिकार होने के अपने अनुभव भी शेयर किए.
निराश थे होल्डर
इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी जेसन होल्डर ने आईपीएल में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन पर चर्चा नहीं होने पर निराशा जाहिर की थी.
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया गया था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर मैच से पहले आंदोलन के समर्थन में घुटने के बल बैठे थे.
IPL में दूसरा शतक जड़ बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
IPL 2020: धोनी की CSK को लगा तगड़ा झटका, पहली बार हासिल नहीं कर पाई यह मुकाम