इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन इंडिया के बजाए यूएई में हो रहा है. हालांकि यूएई में टूर्नामेंट खेले जाने के बावजूद सभी की नज़रें आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर ही रहेंगे.


इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन 13वें सीजन में इस लिस्ट में तीन और खिलाड़ियों का नाम जुड़ सकता है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में पहले नंबर पर हैं, जबकि सुरेश रैना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, पर वह 13वें सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.


विराट कोहली: विराट कोहली लगभग हर मामले में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 177 मैचों की 169 पारियों में 37.84 के औसत से 5412 रन बनाए हैं. विराट कोहली आईपीएल में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली ने 480 चौके और 190 छक्के लगाए हैं.


सुरेश रैना: सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में 5398 रन बनाए हैं. रैना के नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं. रैना ने 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं.


मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने 188 मैचों की 183 पारियों में 4898 रन बनाए हैं. रोहित के नाम एक शतक और 36 अर्धशतक हैं. रोहिथ शर्मा ने आईपीएल में 194 छक्के जड़े हैं.


डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लबाजों में शामिल हैं. वार्नर ने 126 मैचों की 126 पारियों में 43.17 के बेहतरीन औसत से 4706 रन बनाए हैं. वार्नर 4 शतक और 44 अर्धशकत जड़ चुके हैं. वार्नर ने 181 छक्के लगाए हैं.


शिखर धवन: शिखर धवन इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की बजाए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. धवन ने 159 मैचों की 158 पारियों में 4579 रन बनाए हैं. धवन आईपीएल में 37 अर्धशतक जड़ चुके हैं.


IPL 2020 KXIP Schedule: पहली बार खिताब जीतने पर हैं किंग्स इलेवन पंजाब की नज़रें, जानें कब किससे होगी KXIP की टक्कर