हेनरिक क्लासेन ने IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उड़ाईं धज्जियां, पहले ही मैच में मिचेल स्टार्क का 'अर्धशतक'
IPL 2024: 23 मार्च को हुए KKR vs SRH मैच में IPL के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. हैदराबाद के खिलाड़ी ने छक्के लगाकर उनका भूत बना दिया था.
![हेनरिक क्लासेन ने IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उड़ाईं धज्जियां, पहले ही मैच में मिचेल स्टार्क का 'अर्धशतक' ipl history most expensive player mitchell starc throws away 53 runs in 4 overs heinrich klaasen smashes sixes हेनरिक क्लासेन ने IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उड़ाईं धज्जियां, पहले ही मैच में मिचेल स्टार्क का 'अर्धशतक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/5dcde6695664d89602b034cae4d8ad8d1711279780776975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: 23 मार्च को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच खेला गया. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 208 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाजों की एक न चली. रसेल ने खूब छक्कों की बरसात की और जब SRH की बल्लेबाजी आई तब टीम शुरुआत में संघर्ष करती दिखाई दी. 16वें ओवर तक SRH का स्कोर 133 रन था, लेकिन यहां से हेनरिक क्लासेन छक्कों की बरसात कर डाली. उन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों पर ऐसा कहर ढाया कि 24.75 करोड़ में बिके मिचेल स्टार्क भी उनसे बच नहीं पाए.
मिचेल स्टार्क ने लुटा दिए 4 ओवर में 53 रन
मिचेल स्टार्क के लिए IPL 2024 का पहला मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा क्योंकि SRH के बल्लेबाजों ने उनके 4 ओवरों में 53 रन बटोरने में सफलता पाई. स्टार्क पहले 2 ओवरों में 22 रन दे चुके थे, और जब उन्होंने तीसरे ओवर में केवल 5 रन दिए तो ऐसा लगने लगा था जैसे वो मैच को हैदराबाद से दूर खींच कर ले जाने वाले हैं. स्टार्क पारी का 19वां ओवर फेंकने आए और उस समय सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी.
स्टार्क की पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने गगनचुंबी छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. हालांकि दूसरी गेंद मिस हो गई, लेकिन तीसरी गेंद को भी क्लासेन ने बाउंड्री रेखा के बाहर पहुंचा कर छक्का लगाया. दक्षिण अफ्रीकी धाकड़ खिलाड़ी क्लासेन यहीं रुकने को तैयार नहीं थे क्योंकि अगली गेंद पर भी उन्होंने मिचेल स्टार्क को छक्का लगा दिया था. उन्होंने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया और स्टार्क का चेहरा तब ज्यादा लटक गया जब आखिरी गेंद पर भी शहबाज़ अहमद ने उनकी गेंद पर छक्का जड़ दिया था. स्टार्क ने अपने ओवर में कुल 26 रन लुटा दिए थे. इसी ओवर में हेनरिक क्लासेन ने मात्र 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने अपनी पारी में 29 गेंद खेलकर 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक भी चौका नहीं लगाया लेकिन 8 छक्के जरूर लगाए.
यह भी पढ़ें:
BUDAUN MURDER CASE: बदायूं हत्याकांड पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का खौला खून, खूब सुनाई खरी खोटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)