IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक संपन्न हो चुके 16 सीजन में 7 अलग-अलग टीम चैंपियन बनी हैं. यहां तक कि CSK और MI ने पांच-पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, मगर इस बीच पंजाब किंग्स आईपीएल की ऐसी टीम है जिसे प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए भी बहुत कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. प्रीटी जिंटा की इस टीम की किस्मत इतनी खराब है कि कई बार बड़े स्टार्स से सुसज्जित टीम होते हुए भी पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. अब आईपीएल 2024 में भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही है.


क्या आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेगी पंजाब?


पंजाब किंग्स का आईपीएल 2024 में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था, जिसमें शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब 4 विकेट से विजयी रही थी. उसके बाद PBKS को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 4 विकेट और LSG के खिलाफ 21 रन से हार झेलनी पड़ी है. अगर पंजाब की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो टीम के पास शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के रूप में 2 अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में ऐसा कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है जो लगातार स्कोरबोर्ड को चलाता रहे. लियाम लिविंगस्टोन तेज खेलते हैं, लेकिन उन्हें एक फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करना सही रहेगा.


दूसरी ओर आईपीएल 2021 में पर्पल कैप के विजेता रहे हर्षल पटेल लगातार रन लुटा रहे हैं. इस सीजन उन्होंने अभी तक 11.42 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. वहीं राहुल चाहर के लिए भी ये सीजन ज्यादा अच्छा नहीं गुजर रहा है क्योंकि वो भी 11.38 के इकॉनमी रेट से रन दे रहे हैं. हर्षल और राहुल टीम के मेन गेंदबाज हैं, लेकिन ये दोनों ही पंजाब किंग्स के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि PBKS अभी तक 3 में से केवल एक ही मैच जीत पाई है और वो पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है. टीम का कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों की फॉर्म ऐसी नहीं है, जो पंजाब किंग्स को इस बार प्लेऑफ में ले जा पाए.


2014 के बाद कभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स आज तक केवल एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. आईपीएल 2014 के फाइनल में पंजाब को KKR के हाथों 3 विकेट से हार मिली थी. उसके बाद 9 सीजन संपन्न हो चुके हैं, लेकिन PBKS की फूटी किस्मत उन्हें कभी प्लेऑफ में नहीं ले जा पाई है. अब 2024 ऐसा लगातार 10वां साल बन सकता है, जब पंजाब प्लेऑफ में जाने से वंचित रह जाएगी. पंजाब 2014 के अलावा केवल आईपीएल 2008 में प्लेऑफ में पहुंची थी, जहां उसे सेमीफाइनल में CSK के हाथों हार मिली थी. आईपीएल की सबसे बदनसीब टीमों में RCB का भी नाम आता है, जो प्लेऑफ में कई बार पहुंची है, 3 बार फाइनल में भी पहुंची है लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई है. मगर पंजाब बदनसीबी में सबसे आगे निकल चुकी है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: ऐसी किस्मत किसी की न हो...KKR के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख का जुर्माना