IPL 2022: आईपीएल में लीग मैचों के बाद अब प्लेऑफ के मुकाबले होंगे. आज प्लेऑफ के पहले मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाले गुजरात टाइटंस (GT) के सामने संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी. यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के अलावा लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें हैं. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होगी. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक महज एक बार ऐसा हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम चैंपियन बनी है.
एलिमिनेटर खेलने वाली टीम महज 1 बार बनी चैंपियन
प्वॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलते हैं. प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमें क्वॉलिफायर-1 खेलती हैं. क्वॉलिफायर-1 में जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलती है. जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर के विनर के साथ क्वॉलिफायर-2 खेलना पड़ता है. इस तरह टॉप-2 टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के 2 मौके होते हैं. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में महज एक बार ऐसा हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो. साल 2016 में डेविड वार्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने यह कारनामा किया था. उस साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था.
RCB के लिए आसान नहीं होगी फाइनल की राह
एलिमिनेटर में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम होगी. इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम क्वॉलिफायर-1 में हारने वाली टीम के साथ क्वॉलीफायर-2 खेलेगी. क्वॉलीफायर-2 में जीतने वाली टीम क्वॉलिफायर-1 के विनर के खिलाफ 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेलेगी. ऐसे में ऐलिमिनेटर खेलने वाली खेलनी वाली दोनों टीमें यानी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए फाइनल की राह आसान नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया, कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेंगी