IPL: केएल राहुल चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा
Lucknow Super Giants: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के चार सीजन में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 2022 के अलावा आईपीएल 2021 में 626, आईपीएल 2020 में 670 और आईपीएल 2018 में 659 रन बनाए.
IPL 2022: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबले को 14 रन से हार गई. इस हार के साथ ही LSG का आईपीएल का सफर थम गया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (kl rahul) ने 58 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 616 रन बनाए.
ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के चार सीजन में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 2022 के अलावा आईपीएल 2021 में 626, आईपीएल 2020 में 670 और आईपीएल 2018 में 659 रन बनाए थे. वह आईपीएल के 4 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह खिलाड़ी भी लिस्ट में
वेस्टइंडीज टी20 के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग खिलाड़ी डेविड वार्नर ने आईपीएल में तीन अलग-अलग सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं और वर्तमान में इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 42 वर्षीय गेल ने लगातार तीन सीजन (2011-2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया था. वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 2016 से 2019 तक लगातार तीन सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी.
केएल राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन
- आईपीएल 2022: 616 रन
- आईपीएल 2021: 626 रन
- आईपीएल 2020: 670 रन
- आईपीएल 2019: 593 रन
- आईपीएल 2018: 659 रन
ये भी पढ़ें...