इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही आखिरी पायदान पर है, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. केएल राहुल ने शनिवार को खेले गए डबल हैडर के बाद भी ऑरेंज कैप को अपने पास बरकरार रखा है. पर्पल कैप के मालिक में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज रबाडा का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है.


केकेआर के खिलाफ केएल राहुल ने 74 रन की शानदार पारी खेली. राहुल हालांकि अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. राहुल ने पंजाब के सात मैचों में 387 रन हैं और वह रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं. सात मैचों में उनकी टीम छह मैच हार चुकी है और सिर्फ एक मैच ही जीत चुकी है.


दूसरे स्थान पर राहुल के साथी मयंक अग्रवाल हैं. जिनके सात मैचों में 337 रन हैं. मयंक ने दूसरे स्थान से चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस को हटाया है.


दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में पहले स्थान पर है तो इसमें अहम रोल रबाडा का भी रहा है जिन्होंने अभी तक कुल 15 विकेट लिए हैं. पिछले आईपीएल में रबादा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे. दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं जिनके 11 विकेट हैं. बुमराह के साथ खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं.


प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ज्यादा पांच मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे पायदान पर बनी हुई है. किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए प्ले ऑफ की रेस काफी मुश्किल हो गई है. ये तीनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर बनी हुई हैं.


IPL 2020: KKR के खिलाफ दो रन से मिली हार के बाद बुरी तरह से टूट गए हैं मैक्सवेल