इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस सीजन के शुरुआत से ही अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के परेशान सीएसके को एक और बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चोटिल हुए ड्वेन ब्रावो का अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों में खेलना बेहद ही मुश्किल है. सीएसके ने हालांकि ब्रावो का रिप्लेसमेंट नहीं लेने का फैसला किया है.


सामने आई जानकारी के मुताबिक ब्रावो की चोट गंभीर है और उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. टीम ने कहा, ''हमें रिपोर्ट नहीं मिली है. लेकिन यह साफ है कि ब्रावो जिस तरह से चोटिल हुए हैं उन्हें ठीक होने में कुछ हफ्ते भी लग सकते हैं.''


सीएसके के सीईओ ने रिप्लेसमेंट से इंकार किया है. सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, ''इस स्टेज पर रिप्लेसमेंट मुमकिन नहीं है. किसी भी खिलाड़ी के लिए इस टाइम टीम के साथ जुड़ना बेहद मुश्किल है क्वारंटीन पीरियड की वजह से. ब्रावो के बाहर होने पर हम रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं करेंगे.''


अगर सीएसके की टीम तुरंत किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का एलान करती है तो वह क्वारंटीन पीरियड की वजह से 25 अक्टूबर से पहले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होगा.


बता दें कि ब्रावो की चोट उस वक्त चर्चा में आ गई जब धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनसे आखिरी ओवर नहीं करवाने का फैसला किया. धोनी ने मैच के बााद ब्रावो के चोटिल होने के बारे में खुलासा किया.



IPL 2020: केएल राहुल ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया शमी ने कैसे दिलाई कमाल की जीत


SRH vs KKR: हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस, कही ये बड़ी बात