किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया. इसी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी शनिवार को सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मनदीप सिंह के पिता के निधन की जानकारी दी गई.


पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "अपने पिता को पिछली रात खो दिया, लेकिन अगले दिन पारी की शुरुआत करने को तैयार. तुम्हें बहुत आगे जाना है मैंडी (मनदीप)."



भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, "मनदीप सिंह आज के मैच में खेलने उतरे, काफी बहादुर हैं. पिता को खो दिया. फिर भी वह यहां बहादुरी से खड़े हैं. आपको और आपके परिवार को मजबूती मिले."



मनदीप को शनिवार वाले मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. वह इससे पहले तीन मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 27, छह और शून्य का स्कोर किया था. इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए.


बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद ही शानदार जीत मिली है. एक वक्त पर मैच को लगभग गंवा चुकी किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिरी ओवर्स में बाजी पलट दी और 14 रन के भीतर ही हैदराबाद के 7 विकेट झटकर 12 रन से मैच अपने नाम किया.



IPL 2020: हैदराबाद पर मिली जीत के बाद राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं, किया यह दावा


KXIP vs SRH: पंजाब के खिलाफ जीती हुई बाज़ी हारने से निराश हैं कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद दिया बड़ा बयान