IPL 2022, SRH vs GT Live Streaming: आईपीएल में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अब तक इस सीजन में अपने सभी मुकाबले जीते हैं और एक भी मैच नहीं गंवाया है. दूसरी तरफ केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद तीन मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद गुजरात के जीत के रथ को रोकने में सफल होगी या नहीं. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं जिससे यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.


IPL 2022 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल टूर्नामेंट में नई टीम है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम सीजन की इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने अब तक तीन मुकाबले जीते हैं और सभी में जीत हासिल की है. 6 अंकों के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के 2 पॉइंट हैं और टीम आठवें नंबर पर है. हैदराबाद में 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए और एक मुकाबले में जीत हासिल की.


जानें कब और कहां खेला जाएगा SRH vs GT मैच?


हैदराबाद और गुजरात के बीच यह मुकाबला शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा.


कहां देख सकेंगे IPL 2022 लाइव टेलीकास्ट?


इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, अंग्रेजी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है.


कहां देख सकेंगे SRH vs GT लाइव स्ट्रीमिंग?


अगर आप इस मैच का लुत्फ मोबाइल या लैपटॉप पर उठाना चाहते हैं, तो आप 'डिजनी प्लस हॉटस्टार' पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट https://www.abplive.com से जुड़े रहे. 


यह भी पढ़ें-


SRH vs GT: गुजरात-हैदराबाद के मैच में हार्दिक पांड्या और केन विलियसन समेत ये खिलाड़ी रच सकते हैं इतिहास


RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, दिग्गजों को छोड़ा पीछे