ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होते ही बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल के आयोजन का एलान कर दिया था. दो दिन पहले जब लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने यूएई में आईपीएल के आयोजन की पुष्टि की थी तब कहा था कि आईपीएल का शेड्यूल 7 से 10 दिन में जारी हो सकता है. बीसीसीआई शेड्यूल जारी करने के लिए गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुला रहा है. लेकिन मीटिंग के पहले ही सितंबर के तीसरे हफ्ते से आईपीएल की शुरुआत का दावा हो रहा है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग 24 जुलाई को ही हो सकती है. दरअसल बीसीसीआई की कोशिश जल्द से जल्द आईपीएल का आयोजन करवाने की है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से ही हो सकती है. पहले 26 सितंबर से आईपीएल के सुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे.


ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई एक दिन में दो मैच करवाने से बचना चाह रहा है. इसी बात के मद्देनज़र आईपीएल के शेड्यूल को थोड़ा लंबा किया जा सकता है. बीसीसीआई शाम को 4 बजे मैच खेले जाने के हक में नहीं है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 44 दिन में 60 मैचों का आयोजन करवा सकता है. हालांकि पूरी स्थिति बीसीसीआई के आधिकारिक एलान के बाद ही साफ होगी.


वर्ल्ड कप रद्द होने से साफ हुआ रास्ता


पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप के रद्द होने का फायदा सीधे तौर पर बीसीसीआई को हुआ है. इन दोनों टूर्नामेंट के रद्द होने की वजह से सितंबर के आखिरी से लेकर नवंबर तक इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना नहीं बची है. बीसीसीआई इस मौके को आईपीएल के लिए भुनाना चाहता है.


बीसीसीआई ने मौका का फायदा उठाते हुए वर्ल्ड कप रद्द होने के एक दिन बाद ही यूएई में आईपीएल के आयोजन का एलान कर दिया. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है बोर्ड ने यूएई में आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. हालांकि बोर्ड को आयोजन के लिए अभी सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है.


BCCI पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- उन्हें सिर्फ IPL की परवाह, बाकी दुनिया से मतलब नहीं