IPL Media Rights: आज होगी IPL मीडिया राइट्स की नीलामी, BCCI को 50-55 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद, दौड़ में शामिल हैं ये कंपनियां
IPL Media Rights 2023-27: IPL के अगले पांच सालों के मीडिया राइट्स की नीलामी आज (12 जून) 11 बजे शुरू होगी.
![IPL Media Rights: आज होगी IPL मीडिया राइट्स की नीलामी, BCCI को 50-55 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद, दौड़ में शामिल हैं ये कंपनियां IPL Media Rights Auction 2023-2027 BCCI expected to get 50 55 thousand crores five-year media rights IPL Media Rights: आज होगी IPL मीडिया राइट्स की नीलामी, BCCI को 50-55 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद, दौड़ में शामिल हैं ये कंपनियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/45d2cb0461cd551bfd9ba649d5278ab5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Media Rights 2023-27 Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) IPL के अगले पांच साल के मीडिया राइट्स की नीलामी (IPL Media Rights 2023-27 Auction) आज (12 जून) 11 बजे से शुरू करेगा. इस नीलामी में दुनिया की कई बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. BCCI को इस नीलामी से 50 से 55 हजार करोड़ तक मिलने की उम्मीद है. यहां जाने इस महानीलामी से जुड़ी जरूरी जानकारियां..
कौन-कौन सी कंपनियां होंगी नीलामी में शामिल?
IPL के मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए रिलायंस ग्रुप की वायकॉम-18, डिज्नी स्टार नेटवर्क, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ जी ग्रुप, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट और फनएशिया नीलामी में हिस्सा ले रही हैं. जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन भी इस दौड़ में शामिल थी लेकिन दो दिन पहले कंपनी ने अपना नाम वापस ले लिया था.
किस तरह होगी नीलामी?
इस नीलामी को चार अलग-अलग पैकेज में बांटा गया है. हर पैकेज के लिए अलग-अलग नीलामी लगेगी.
- पहला पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स का है. यानी भारत सहित दक्षिण एशिया के देशों में IPL का टीवी पर प्रसारण. इस पैकेज में एक मैच का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए है.
- दूसरा पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स का है. यानी दक्षिण एशिया में IPL का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण. यहां एक मैच का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए है.
- तीसरा पैकेज एक सीजन के 18 चुनिंदा मैचों का है. इसमें सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले डबल हेडर में शाम वाले मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इनके लिए अलग से बोली लगेगी. यहां एक मैच का बेस प्राइस 11 करोड़ रुपए है.
- चौथा पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट राइट्स का है. यहां एक मैच का बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए है.
क्या है बेस प्राइस और कहां तक पहुंच सकती है नीलामी की रकम?
चारों पैकेज के सभी मैचों के बेस प्राइस को देखें तो 5 साल के सभी मैचों का कुल बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये होता है. यानी बोर्ड को इस नीलामी से कम से कम 32 हजार करोड़ से तो ज्यादा ही राशि मिलेगी. हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि IPL के 5 साल के मीडिया राइट्स 50 से 55 हजार करोड़ तक में बिक सकते हैं.
पहले कितने में बिके थे मीडिया राइट्स?
IPL मीडिया राइट्स की पिछली नीलामी साल 2017 में लगी थी. तब स्टार इंडिया ने 2022 तक के मीडिया राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपये में खरीदे थे. इससे पहले 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें..
Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)