IPL के मीडिया राइट्स नीलाम कर 55 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनियां हैं दौड़ में शामिल
IPL 2023 से 2027 तक के मीडिया ब्रॉडकास्ट राइट्स की नीलामी इसी साल जून में होनी है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले पांच साल के लिए (2023 से 2027) मीडिया और ब्रॉडकास्ट राइट्स नीलाम करने की तैयारी में है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकलने वाले हैं. इसमें डिज्नी, टीव-18, जी, अमेजॉन प्राइम, सोनी जैसी नामी कंपनिया हिस्सा लेंगी. BCCI सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इस बार IPL मीडिया राइट्स खरीदने के लिए दिग्गज टेक कंपनी एपल भी मैदान में उतर सकती है. बता दें कि फिलहाल IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं.
IPL के मीडिया राइट्स की ऑनलाइन नीलामी के लिए 10 मई तक इन्विटेशन-टू-टेंडर खरीदे जा सकते हैं. इसके बाद जून 2022 में यह नीलामी होना प्रस्तावित है. BCCI सचिव जय शाह का कहना है, 'इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाएगा. नीलामी से जो भी कमाई होगी वह हम भारतीय घरेलू क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करेंगे.'
इस बार मीडिया राइट्स की नीलामी कुछ अलग तरह से होगी. इसे चार सेट में बांटा गया है. इसमें 1. टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप), 2. डिजिटल राइट्स 3. 18 मुकाबलों का क्लस्टर 4. भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल राइट्स. इन सभी सेट की नीलामी अलग-अलग होगी. अभी तक यह सभी सेट एक ही कैटेगरी में थे.
BCCI ने इन सभी चार पैकेजों का बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपए रखा है. लेकिन BCCI को उम्मीद है कि नीलामी में उन्हें 55 हजार करोड़ तक का रेवेन्यू मिल सकता है.
यह भी पढ़ें..
IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स