Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया
Ahmedabad Franchaise: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा है.
![Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया IPL Mega Auction 2022 Ahmedabad franchise Indian Premier League names its cricket team Gujarat Titans Ahmedabad IPL Team Name: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा 'गुजरात टाइटंस', पहला ट्वीट भी आया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/89ad539ec2a2bdd02ccf600e71f4d20f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad Franchise) ने अपनी टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. IPL की इस नई टीम का नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) रखा गया है. सीवीसी कैपिटल के पास इस टीम का मालिकाना हक है. सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की थी.
अहमदाबाद फ्रेंचाइजी IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने पाले में शामिल कर चुकी है. टीम ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं.
इनके साथ ही टीम के मुख्य कोच और मेंटर का भी ऐलान काफी पहले हो चुका है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस टीम के हेड कोच बनाए गए हैं. वहीं, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है.
नाम का ऐलान होते ही गुजरात टाइटंस की टीम सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गई है. टीम ने अपना पहले ट्वीट में 'शुभारंभ' लिखा है.
Shubh Aarambh! #GujaratTitans
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022
इससे पहले भी गुजरात से एक टीम IPL का हिस्सा रह चुकी है. IPL 2016 और 2017 में पुणे और राजकोट की फ्रेंचाइजी IPL में शामिल हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के सस्पेंड होने पर ऐसा हुआ था. राजकोट फ्रेंचाइजी ने अपना नाम गुजरात लॉयंस रखा था. टीम में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार
U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)