IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी
IPL Auction 2022: IPL नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 590 खिलाड़ियों को फाइनल ऑक्शन के लिए चुना गया है.
IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसमें 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी (IPL Auction) में इन खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से फाइनल लिस्ट के लिए 590 खिलाड़ियों को चुना गया है.
370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी
नीलामी के लिए फाइनल हुए 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इनके साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश जैसे-नेपाल और स्कॉटलैंड आदी देशों से हैं.
IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत
48 खिलाड़ी दो करोड़ की बेस प्राइज में
IPL नीलामी के लिए फाइनल हुई इस लिस्ट में 48 खिलाड़ियों की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये हैं. यानी इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू होगी. वहीं, 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. एक करोड़ की बेस प्राइज में 34 खिलाड़ी शामिल हैं.
सबसे महंगे ड्राफ्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी
IPL नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइज सबसे महंगा ड्राफ्ट है. इसमें डेविड वार्नर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा और मोहम्मद शमी जैसे कुल 48 क्रिकेट शामिल हैं. इन सभी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.
अंडर-19 के ये सितारे होंगे शामिल
अंडर-19 विश्व कप खेल रहे कप्तान यश धुल, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर जैसे कुछ युवा सितारों को भी IPL की इस फाइनल नीलामी लिस्ट में शामिल किया गया है. अंडर-19 के इन युवा खिलाड़ियों पर अच्छी बोली लगने की उम्मीद है. इनके साथ ही देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, क्रुणाल पांड्या, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा और आवेश खान जैसे IPL सितारों के भी महंगे बिकने के आसार हैं.