IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) आज से शुरू हो रहा है. बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी होगी. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट के 590 धुरंधरों को अपने पाले में करने के लिए पैसा लुटाएंगी. नीलामी के लिए इन 10 टीमों के पर्स में कुल 561 करोड़ रुपये हैं.


कतार में हैं 590 खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इन्हीं में से फाइनल लिस्ट के लिए 590 खिलाड़ियों को चुना गया है. इनमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. इस ऑक्शन में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 47 खिलाड़ीं हैं. 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी वे हैं जो पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 335 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इनके साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश जैसे-नेपाल और स्कॉटलैंड आदी से हैं.


दो करोड़ की बेस प्राइज में 48 खिलाड़ी
IPL नीलामी के लिए फाइनल हुई इस लिस्ट में 48 खिलाड़ियों की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये हैं. यानी इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू होगी. वहीं, 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. एक करोड़ की बेस प्राइज में 34 खिलाड़ी शामिल हैं.


900 करोड़ में से 339 करोड़ पहले ही खर्च कर चुकी हैं टीमें
हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए हैं. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में ले लिया है. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके हैं. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. अब 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी हैं. हर फ्रेंचाइजी के पर्स में इतना पैसा बचा हुआ है..



  • दिल्ली कैपिटल्स: 47.5 करोड़ रुपये

  • मुंबई इंडियंस: 48 करोड़ रुपये 

  • चेन्नई सुपर किंग्स: 48 करोड़ रुपये

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 48 करोड़ रुपये

  • गुजरात टाइटन्स: 52 करोड़ रुपये

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 57 करोड़ रुपये

  • लखनऊ सुपरजायंट: 59 करोड़ रुपये

  • राजस्थान रॉयल्स: 62 करोड़ रुपये

  • सनराइजर्स हैदराबाद: 68 करोड़ रुपये

  • पंजाब किंग्स: 72 करोड़ रुपये


किस फ्रेेंचाइजी के पास बचे हैं कितने खिलाड़ियों के स्लॉट?
एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. वहीं, इन टीमों को न्यूनतन 18 खिलाड़ी तो खरीदने ही हैं. IPL की 10 फ्रेंचाइजी 2 से लेकर 4 खिलाड़ियों तक पहले ही रिटेन कर चुकी हैं. ऐसे में इनके पास अब खिलाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा और कम से कम स्लॉट कुछ इस तरह हैं..



  • दिल्ली कैपिटल्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)

  • मुंबई इंडियंस: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)

  • चेन्नई सुपर किंग्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: 4 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 21 खरीद सकती है)

  • गुजरात टाइटन्स: 3 खिलाड़ी (ड्राफ्ट से) (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)

  • लखनऊ सुपरजायंट: 3 खिलाड़ी (ड्राफ्ट से) (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)

  • राजस्थान रॉयल्स: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)

  • सनराइजर्स हैदराबाद: 3 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 22 खरीद सकती है)

  • पंजाब किंग्स: 2 खिलाड़ी रिटेन (नीलामी में कम से कम 16 और ज्यादा से ज्यादा 23 खरीद सकती है)


यह भी पढ़ें..


IPL Auction 2022: अब तक किस खिलाड़ी के लिए नीलामी में मची सबसे बड़ी होड़? Richard Madley ने लिया यह नाम


IPL 2022: Wasim Jaffer ने मजेदार ट्वीट के साथ Punjab Kings को कहा 'अलविदा', लिखा- 'अच्छा चलता हूं.. दुआओं में याद रखना'