IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पंजाब किंग्स, KKR और RCB पर दबाव कुछ ज्यादा रह सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL की 10 में से यही तीन टीमें हैं, जिन्होंने अब तक अपने कप्तान तय नहीं किए हैं. इन तीनों फ्रेंचाइजी ने निश्चित तौर पर अपनी टीम की कप्तानी के दावेदारों को मार्क कर रखा होगा. लेकिन इन फ्रेंचाइजी ने जो सोच रखा है, उसे पाने में वे सफल रहती हैं या नहीं, यह तो नीलामी के दौरान बनने वाली परिस्थिति पर ही निर्भर करेगा. 


सात टीमें तय कर चुकी हैं अपने कप्तान 
1. चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी
2. मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
3. सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन
4. दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत
5. राजस्थान रॉयल्स: संजु सैमसन
6. लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल
7. गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या


इन तीन टीमों को रहेगी कप्तान की तलाश
1. पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को इस बार रिटेन नहीं किया. टीम ने केवल 2 खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है. दोनों ही खिलाड़ियों के कप्तान बनने की संभावना न के बराबर है. ऐसे में पंजाब को नीलामी में ही अपने नए कप्तान पर दांव लगाना होगा. ऐसे में यह टीम ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और इंग्लैंड के इयान मोर्गन पर फोकस कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस भी एक विकल्प हो सकते हैं.


2. कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता फ्रेंचाइजी ने इस बार आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़) को रिटेन किया है. चारों ही खिलाड़ियों को अब तक कप्तानी करते नहीं देखा गया है. ऐसे में KKR की IPL में पहली प्राथमिकता कप्तान चुनने पर ही होगी. यह टीम दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर टारगेट कर सकती है. क्विंटन डी कॉक जैसे विकेटकीपर भी KKR के लिए यह भूमिका बेहतर अंदाज में निभा सकते हैं.


3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली (15 करोड़) को रिटेन तो किया है लेकिन कोहली पहले ही कप्तानी को अलविदा बोल चुके हैं. टीम ने ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़) को भी रिटेन किया है. लेकिन इन दोनों के भी कप्तान बनने की उम्मीद कम है. RCB एक ऐसे कप्तान पर दांव लगाना चाहेगी, जो उसे पहली बार IPL ट्रॉफी दिला सके. ऐसे में यह टीम भी डेविड वॉर्नर और इयान मोर्गन जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर भी RCB के टारगेट पर हैं. 


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर