IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) सबसे महंगे बिकने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए अच्छी खासी रकम रिजर्व रख ली है. होल्डर के साथ ही RCB अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और रियान पराग (Riyan Parag) को भी खरीदने का मूड बना चुकी है. करीबी सूत्र के हवाले से आई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. 


जेसन होल्डर अपनी टीम वेस्टइंडीज और अपनी दुनियाभर में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में इस धाकड़ ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से लाजवाब प्रदर्शन किया था. होल्डर के दम पर विंडीज ने इंग्लैंड को 3-2 से सीरीज में मात दी थी. ऐसे में IPL की फ्रेंचाइजी टीमें उन पर अच्छा खासा पैसा खर्च कर सकती हैं.


RCB से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, 'बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं है. हार्दिक पंड्या और मार्कस स्टोनिस खरीदे जा चुके हैं. इंजरी के कारण मिचेल मार्श पूरे IPl में उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं, इस पर संदेह है. ऐसे में होल्डर बचते हैं. उनके रिकॉर्ड्स को देखें तो वे बेहद ही लाजवाब रहे हैं. नीलामी में उनके लिए RCB काफी आगे तक जाएगी क्योंकि अन्य टीमें भी ऐसा करेंगी.'


सूत्र के मुताबिक, 'RCB ने होल्डर के लिए 12 करोड़ रुपये रिजर्व रखे हैं. इनके अलावा अम्बाती रायडू के लिए 8 करोड़ और रियान पराग के लिए 7 करोड़ रुपये भी रिजर्व रखे गए हैं. इन खिलाड़ियों पर अगर 27 करोड़ खर्च किये जाते हैं, तो उनके पास 28 करोड़ रुपये और बचेंगे. RCB ने कोहली, मैक्सवेल और सिराज के साथ होल्डर, रायडू और पराग को टीम में सेट किया है. फ्रेंचाइजी को उम्मीद भी है कि इन तीन में से दो खिलाड़ियों को वे अपने साथ शामिल कर लेंगे.'


गौरतलब है कि RCB ने विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. अब फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं.


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर